अन्तर्राष्ट्रीय

अफगान राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल्ला आगे

abकाबुल। अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं। यह जानकारी चुनाव आयुक्त मुहम्मद यूसुफ नूरिस्तानी ने रविवार को दी। मतदान पांच अप्रैल को हुआ था। देश के 34 प्रांतों में 49.75 फीसदी मतदान हुआ था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नुरिस्तानी ने कहा कि मतों की अब तक की गिनती में अब्दुल्ला 44.4 फीसदी मतों के साथ आगे चल रहे हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशरफ घानी अहमदजई 33.2 फीसदी मतों के साथ उनके पीछे चल रहे हैं। जलमई रसूल 1०.4 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। राष्ट्रपति चुनाव में स्पष्ट जीत के लिए किसी भी प्रत्याशी के पास 5० फीसदी मत मिलना जरूरी है। नूरिस्तानी ने कहा कि रविवार को जारी हुआ परिणाम आंशिक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग गुरुवार तक प्रारंभिक परिणाम की घोषणा करने की कोशिश करेगा। माना जा रहा है कि शीर्ष दो प्रत्याशियों के बीच फिर से चुनाव हो सकता है। राष्ट्रपति चुनाव का आखिरी परिणाम 14 मई को घोषित किया जाना है।

Related Articles

Back to top button