अब्दुल्ला ने दी अफगान चुनाव ऑडिट से हटने की धमकी
काबुल। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अब्दुल्ला ने चुनाव में डाले गए वोट की ऑडिट से मंगलवार को खुद को हटा लिया और उनका यह कदम देश में लोकतांत्रिक तरीके से पहली बार होने वाले सत्ता हस्तांतरण की संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों पर पानी फेर सकता है देश में 14 जून को हुए चुनाव ने अब्दुल्ला और उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वी अशरफ गनी के बीच गतिरोध बढ़ा दिया है। दोनों ही उम्मीदवार चुनावी धांधली के आरोपों के बीच जीत का दावा कर रहे हैं। गतिरोध खत्म करने और एक राष्ट्रीय एकजुटता सरकार के गठन के लिए 80 लाख वोटों की ऑडिट को लेकर एक समझौता किया गया है। ऑडिट के आखिरी चरण में प्रवेश करने पर अब्दुल्ला की प्रचार अभियान टीम ने प्रक्रिया को पूरी होने देने और इसके बाद नतीजों का सम्मान करने के संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की अपीलों को नजरअंदाज कर दिया। अब्दुल्ला के प्रचार अभियान टीम के वरिष्ठ सदस्य फजल अहमद मनावी ने बताया, यदि आप हमारी मांगे कल सुबह तक स्वीकार नहीं करते हैं तो हम प्रक्रिया जारी रखेंगे। अन्यथा हम प्रक्रिया से हट जाएंगे और इसे खत्म हुआ मानेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रक्रिया हमें स्वीकार्य नहीं है और इसका कोई महत्व नहीं है। गौरतलब है कि देश में राष्ट्रपति हामिद करजई के उत्तराधिकारी को चुनने की कोशिश हो रही है।