स्पोर्ट्स

अब आखिरी बार होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 वनडे मैचों की ये सीरीज

आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग का प्रस्ताव अगर मंजूर हो जाता है, तो दो देशों के बीच खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो जाएगी. यह बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने कही है. उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि हो सकता है कि आप भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैच की सीरीज ना देख पाए. सदरलैंड ने कहा कि दो देशों के बीच आप ज्यादा से ज्यादा तीन वनडे की सीरीज ही देख पाएं या हो सकता है कि वो इसकी जगह टी-20 मैच खेलें.अब आखिरी बार होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 वनडे मैचों की ये सीरीज
उन्होंने कहा, “वनडे क्रिकेट को लेकर योजना ये है कि हर टीम अपने घर में छह मैच खेलेगी और घर से बाहर भी छह मैच खेलेगी.” प्रस्तावित वनडे लीग चार साल में होने वाले विश्व कप के बीच में होगी, जो दो साल तक चलेगी और कुल 13 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. तीन मैचों की सीरीज से टीम अंक लेंगी और शीर्ष टीम प्ले ऑफ में खेलेगी, जिनमें से चैम्पियन वनडे टीम का निर्णय होगा.

ये भी पढ़े: OMG! शादी से पहले दूल्हे ने उतरवाए दुल्हन के पूरे कपड़े, पहले करूंगा तसल्ली और फिर…

वर्ष 2020 में इसे कराने का प्रस्ताव है. साथ ही यह लीग विश्व कप के क्वीलिफेकशन टूर्नामेंट भी बन सकती है. हालांकि इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता मिलना जरूरी है. अगर इस लीग को मान्यता मिल जाती है, तो यह भी संभव है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज पांच वनडे मैचों की आखिरी सीरीज हो. वहीं प्रस्तावित टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले सकती हैं, जिनके बीच तीन सीरीज खेली जाएंगी। 

Related Articles

Back to top button