Crime News - अपराधअजब-गजब

आसाराम के पुत्र के भी कई महिलाओं से संबंध

aasram sonपानीपत । आसाराम के पुत्र के भी कई महिलाओं से संबंध होने का खुलासा हुआ है। यह खुलासा सात साल तक नारायण साईं के निजी सचिव रहे पानीपत निवासी महिंद्र चावला ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।
चावला के अनुसार स्वामी के कई औरतों के साथ नजायज सम्बन्ध हैं और उसकी एक नजायज संतान भी है। चावला ने आसाराम के आश्रम की जमीनों पर नजायज कब्जों का खुलासा करने के साथ-साथ खुद को जान से खतरा होने की भी बात कही है। उसने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
इससे पहले भी आसाराम के पुत्र पर कई आरोप लगे थे।

Related Articles

Back to top button