भोपाल: पासपोर्ट उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। अब आप बिना परेशानी के पासपोर्ट बनवा सकते है। पासपोर्ट बनवाने की दिक्कतों को समाप्त करने के लिए विदेश मंत्रालय अब पासपोर्ट मित्र बनवाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी घोषणा की है। भोपाल में मंगलवार को पासपोर्ट भवन के शिलान्यास के दौरान स्वराज ने कहा कि भोपाल देश का पहला पासपोर्ट केंद्र है जहां आवेदन के एक दिन बाद ही आवेदकों को बुलावा आ जाता है। लोगों की मांग पर इसे तीन दिन किया गया है। उन्होंने इस मौके पर इंदौर में भी पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में देश में 99 लाख 6 हजार पासपोर्ट जारी किये गए। पासपोर्ट की संख्या में 17 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। विदेश मंत्री ने बताया कि युवाओं के लिए पासपोर्ट कार्यालय में छह महीने की इंटर्नशिप दी जायेगी। लोगों की सहूलियत के लिए पासपोर्ट मित्र बनाये जायेंगे। एक साल पहले पासपोर्ट बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। पांच लाख पासपोर्ट पुस्तिकाओं की कमी थी। पासपोर्ट पुस्तिका का आर्डर ही नहीं दिया गया था। यह काम 15 दिन में पूरा किया गया। अब एक करोड़ पुस्तिका रिजर्व में रखी जाती हैं। अपॉइंटमेंट साइकिल कम करके भोपाल में 48 से 7 दिन में लाया गया और अब एक दिन पर आ गया।