राष्ट्रीय

अब ऑनलाइन गेट पास से भी होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में इंट्री

हाईकोर्ट में अपने मुकदमों की पैरवी के लिए जाने वाले वादकारियों की सहूलियत हेतु ऑनलाइन गेट पास बनाने की व्यवस्था जल्दी ही शुरू होने जा रही है। इससे गेट पास के लिए लंबी लाइन लगाने से निजात मिल सकेगी। हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा लागू ई-गेट पास की व्यवस्था नौ जुलाई से लागू हो जाएगी।  वादकारी अपने मोबाइल फोन से ई-पास प्राप्त कर सकेंगे। इसका प्रिंट आउट लेकर या मोबाइल पर ही पीडीएफ फाइल दिखाकर प्रवेश पाया जा सकेगा।

अब ऑनलाइन गेट पास से भी होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में इंट्री

ई-पास बनवाने वालों के लिए गेट संख्या तीन ए से प्रवेश की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही मैन्युअल गेट पास बनाने की व्यवस्था पूर्ववत काउंटरों पर जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए गेट पास बनवाना अनिवार्य है। इसके लिए वादकारी को अपने अधिवक्ता के लेटर पैड पर अनुमति के साथ ही अपने मुकदमे का ब्यौरा उस कोर्ट की जानकारी देनी होती है, जहां मुकदमा लगा है।

इसके लिए हाईकोर्ट के नजदीक बने काउंटरों पर हर दिन लंबी कतार लगती है और वादकारियों का काफी समय बर्बाद होता है। अब ई-पास की सुविधा होने से वह स्वयं आवश्यक सूचनाएं देकर पास निकाल सकेंगे और आईडी के साथ प्रवेश पा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button