व्यापार

अब करो करप्शन… भ्रष्टाचारियों के लिए आया ‘0’ का नोट

phpThumb_generated_thumbnail (8)एजेन्सी/ भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अक्सर सरकार कई तरह के प्रयास करती है लेकिन एक आम आदमी के अनोखे फॉर्मूले से करप्शन को खत्म करने की कोशिश होगी। करप्शन एक श्राप है, जिसको हर किसी को, किसी न किसी तरह से झेलना होता है। इसी करप्शन को खत्म करने के लिए एक आम इंसान ने एक खास तरह का प्रयोग किया है। भ्रष्टाजिरयों को सबक सीखाने के लिए एक प्रोफेसर ने नोट जारी किया है। 
 
जानकारी के मुताबिक अमेरिका में फिजिक्स के प्रोफेसर सतिंदर मोहन भगत ने सरकारी अफसरों के रिश्वत मांगने से तंग आकर इस काम की शुरुआत की। रिश्वत को लेकर भगत इतने तंग आ गए थे कि सबको सबक सिखाने के लिए उन्होंने ‘जीरो’ रुपए यानी कि शून्य रुपए का नोट इजाद कर दिया।
 
भ्रष्टाचारियों को देते हैं Zero Rupee का Note
भ्रष्टाचार से लड़ने वाली 5th Pillar संस्था के अध्यक्ष विजय आनंद बताते हैं कि वह इस प्रोग्राम की प्रगति को लेकर बेहद खुश हैं। लोगों ने इन नोटों का इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है। एक अनोखी मुहिम के तहत ‘5th पिलर’ संस्था घूस मांगने वालों को 500 रुपए की तरह दिखने वाला Zero Rupee Note देती है। उसके बाद विजिलेंस टीम उन्हें गिरफ्तार कर लेती है।
 
50 की नोट की तरह है दिखता
इस नोट को रिजर्व बैंक की ओर से जारी 50 रुपए के नोट की तर्ज पर तैयार किया गया है। आम जनता इस आइडिया को पसंद कर रही है और इसके माध्यम से करप्शन पर लगाम लगाने के लिए तैयार है।
 

Related Articles

Back to top button