दस्तक-विशेष

अब गूंजेगा बैंड-बाजा और बारात

dastak byuroलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। दिवाली के बाद अब शहर में सहालगों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 13 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से 1० दिसंबर तक शहर में बैंड-बाजा और बारात की धूम रहेगी। शादियों में उपहार में दिए जाने वाले सामानों की इन दिनों खूब खरीदारी चल रही है। दीपावली के बाद भी बाजारों में खरीदारों की भीड़ से दुकानों पर रौनक नजर आ रही है। जिन परिवारों में आने वाले दिनों में शादियां हैं  उनके सामने जल्द से जल्द पूरा सामान जुटाने की चुनौती है। लड़का पक्ष हो या फिर लड़की पक्ष सभी अपनी रस्मों के लिए चढ़ावे और भेंट पूजा का सामान जुटाने में लगे हैं। दावत के सामानों की भी बाजार में खूब बिक्री हो रही है। शादी में क्या-क्या व्यंजन बनने हैं  इसके लिए हलवाइयों से प्राप्त लिस्ट के अनुसार सामान की खरीदारी की जा रही है। शादी समारोह में परिजन हों या रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग  सभी चमकदार और फैंसी कपड़े ही पहनकर शादी में जाना अच्छा समझते हैं। शादी विवाह में महिलाएं और युवतियां जहां टीवी सीरियल और फिल्मी सितारों जैसे लहंगा  ओढ़नी और सलवार-सूट की डिमांड कर रही हैं। वहीं युवक भी बाजार में फैंसी और ज्यादा चमक धमक वाले कपड़ों को पसंद कर रहे हैं। कपड़ा कारोबारियों ने भी सहालगों को भुनाने के लिए इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी की है। 13 नवंबर को देवोत्थान से सहालग शुरू हो जाएंगे। शादी समारोह की तैयारियों में बैंड-बाजे और पंजाबी भंगड़ा वाले भी जुटे हुए हैं। नए-नए फिल्मी गीतों की धुनों पर गाना-बजाना कर रियाज किया जा रहा है। बैंडमास्टर जहां फिल्मी गीतों को गाकर रियाज और अन्य कर्मचारी भी उसी गाने पर धुन बजाने का रियाज कर रहे हैं। वहीं पंजाबी भंगड़ा वाले भी नई-नई पंजाबी धुनों को तैयार करने में जुट गए हैं। सहालगों में शादी समारोह के लिए शहर और आसपास के बाहरी क्षेत्रों में बने गेस्ट हाउस और धर्मशाला बुक हो गए हैं। गेस्ट हाउस और धर्मशाला के प्रबंधक और मैनेजरों ने बुकिंग लेना बंद कर दिया है। कोई नई बुकिंग नहीं ली जा रही है। गोमतीनगर स्थित विवेक मैरिज हल ने मैनेजर रोहित मिश्रा कहते हैं कि सहालग शुरू होने से पहले शहर के अधिकांश मैरिज हॉल और लॉन लगभग फुल हो चुके हैं। उन्होंने कहा  ‘‘हमारे पास 18 नवंबर से अगले साल मार्च तक की तारीखों की बुकिंग हो चुकी है। सहालग अगले करीब एक महीने तक है  उसके बाद बीच में एक महीने के अंतराल के बाद 14 जनवरी से फिर सहालग शुरू होगी।’’उधर, बैंड बाजा पार्टियां आइटम नंबरों के रिहर्सल को अंतिम रूप देने में लगे हैं। लखनऊ के चौक स्थित ज्योति बैंड पार्टी के मोहम्मद असलम कहते हैं कि इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का लुंगी डांस  सैफ  अली खान की आने वाली फिल्म ‘बुलेट राजा’ की तमंचे पे डिस्को  ‘शूट आउट एट वडाला’ फिल्म का लैला तेरी ले लेगी जैसे आइटम नंबर खूब लोकप्रिय हुए। शादियों में इन्ही आइटम नंबरों का जादू सिर चढ़कर बोलेगा। हम इन गानों की रिहर्सल कर रहे हैं ताकि समारोहों के दौरान कोई कमी न रह सके। सहालग देवोत्थान से शुरू हो जाएंगे और जो 1० दिसंबर तक चलेंगे। इसके बाद पुन: जनवरी से मार्च तक सहालग की धूम रहेगी। 13 से 17 नवंबर तक अनसुलझे विवाह संपन्न होंगे  जबकि विद्वानों के अनुसार 18 नवंबर से सहालगों की शुरुआत होगी। विवाह के लिए शुभ तारीखें 18  19  2०  24  25  27  28  29 और 3०  नवंबर तथा 6  7  8 और 1० दिसंबर हैं। इसके बाद जनवरी में 19  2०  21  22  25  26  28 और 31 तारीख और फरवरी में 3  4  8  17  18  22  24 और 26 तारीख तथा 2  3 और 7 मार्च की तारीखें विवाह के लिए अति शुभ हैं।

Related Articles

Back to top button