अन्तर्राष्ट्रीय
अब चीन में हम दो हमारे दो की नीति होगी लागू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक बच्चा पैदा करने वाली नीति को खत्म करने का एलान किया है। देश में घटते कार्यबल और बुजुर्गो की बढ़ती आबादी के बीच चीनी दंपत्तियों को दो संतान पैदा करने की मंजूरी देने के लिए परिवार योजना नीति में संशोधन पर विचार कर रहे हैं।एक बच्चा पैदा करने वाली नीति को 1979 में लागू किया गया था। इसका मकसद देश में बढ़ते पॉपुलेशन को कंट्रोल करना था।नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति के द्विमासिक सत्र के समक्ष सोमवार को समीक्षा के लिए मसौदा पेश किया गया, जिसमें दंपत्तियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति देने का समर्थन किया गया है।इसमें कहा गया है, “देश (सरकार) एक दंपति को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति देने का समर्थन करता है।”