राष्ट्रीय

अब ट्रेन में बटन दबाते ही बदलेगी ‘सीट’

भारतीय रेल में सफर करने वालों से बात की जाए तो सभी एक बात की शिकायत करते हैं, गंदे टॉयलट्स की. चाहे स्‍लीपर क्‍लास हो या एसी, सभी में टॉयलेट्स का वही हाल रहता है.

अब इस समस्‍या को दूर करने के लिए राजधानी एक्‍सप्रेस समेत चुनिंदा ट्रेनों के फर्स्‍ट क्‍लास में नए तरह के टॉयलट्स लगाए गए हैं.

रेलवे का दावा है कि ये हाइजीनिक टॉयलेट्स हैं, जो प्‍लास्टिक शीट से कवर्ड हैं. इन्‍हें फिलहाल फर्स्‍ट क्‍लास AC कोचों में लगाया गया है.

इन वेस्‍टर्न टॉयलट्स की खासियत ये है कि इन पर biodegradable कवर शीट्स लगी हैं. एक बार जब कोई टॉयलट यूज कर लेता है तो दूसरा व्‍यक्ति सीट के ऊपर लगे एक बटन की मदद से इन प्‍लास्टिक कवर्स को चेंज कर सकता है.

मिताली राज ‘ड्रेस’ की वजह से हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- ‘तुम एक्ट्रेस नहीं क्रिकेटर हो’

एक बार कमोड पर लगे बटन को प्रेस करने पर पूरी सीट पर नई शीट आ जाती है और पुरानी यूज्‍ड शीट डिस्‍पेंस हो जाती है.

फिलहाल इस तरह की सीटें राजधानी, अगस्‍त क्रांति और शताब्‍दी एक्‍सप्रेस ट्रेनों में लगाई गई हैं. पर रेलवे इन्‍हें बढ़ाने की योजना बना रहा है.

ये आइडिया सीनियर कोचिंग डिपो ऑफिसर अरुण सिंह का था. उनके आइडिया देने के बाद दरेलवे ने इस तरह की 16 सीटें लगाई हैं.

गौरतलब है कि रेलवे को काफी समय से गंदे टॉयलट्स से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. Saurabh Vaktania की रिपोर्ट

 

 

Related Articles

Back to top button