अब नहीं हो सकेगी पाकिस्तान से घुसपैठ, बीएसएफ ने उठाया नया कदम
बाड़मेर. राजस्थान सीमावर्ती जैसलमेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई तारबंदी की मरम्मत की कवायद बीएसएफ ने शुरू कर दी है.
पिछले कई वर्षों से तारबंदी को मरम्मत की जरूरत थी. कई क्षेत्रों में तारबंदी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और रेत के धोरों में भी दब चुकी थी. ऐसे में घुसपैठ की आशंका भी बनी रहती थी.
अब इस मामले में बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए नए सिरे से तारबंदी का मरम्मत कार्य शुरू करवाया है.
गौरतलब है की जैसलमेर, गंगानगर बीकानेर से लगती पाक सीमा पर तारबंदी की रिपेयर रंगरोगन कार्य के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को मसौदा भेजा गया था जिसे स्वीकृति मिल गई है.
यह करीब 33 करोड़ रुपए की लागत से सीमा पर तारबंदी पिलरों की मरम्मत कर उन्हें मजबूत बनाया जाएगा. साथ ही तारबंदी में लगी जंग को रोकने के लिए इस पर रंगरोगन किया जाएगा.
सीमा पर बनी ये तारबंदी बीएसएफ द्वारा की जा रही सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. लम्बे चौड़े भूभाग में बिछा इस तारबंदी का जाल उस पार से गलत मंसूबों के साथ इस पार आने वाले तत्वों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
सीमा पर बिछा यह जाल भारत-पाक सीमा पर एक सुरक्षा दीवार के रूप में खड़ी है.