नई दिल्ली। बीते दिनों पीएम मोदी ने पाकिस्तान के कश्मीर (पीओके) और बलूचिस्तान को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद बलूचिस्तान के कई नेताओं ने मोदी का शुक्रिया अदा किया और उनका साथ दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पीओके को भारत का हिस्सा बताया था। लेकिन उनके एक मंत्री ने इसे लेकर अब एक बड़ी मांग कर डाली है। झारखंड से गोड्डा सांसद निशिकांत ने पीएम मोदी से पीओके में लोकसभा सीट की मांग की है।
सांसद निशिकांत ने पाकिस्तान में लोकसभा की पांच सीटें मांगी
बीजेपी सांसद निशिकांत ने यह मांग की कि पीओके से लोकसभा में पांच सीटें और विधानसभा में 24 सीटें होनी चाहिए। आपको बता दें कि निशिकांत इससे पहले भी दो बार प्राइवेट मेंबर बिल लाकर लोकसभा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों के लिए पांच सीटें रखने की मांग कर चुके हैं। लेकिन उस समय उनके बिल को रिजेक्ट कर दिया गया था। पीओके को लेकर निशिकांत ने दोबारा यह मांग रखी है। दरअसल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर अब मोदी सरकार का रुख भी बदला हुआ है।
ऐसे में यह भी संभव है कि निशिकांत की इस मांग को मान लिया जाए। एक टीवी चैनल से बात करते हुए निशिकांत ने कहा कि सरकार मेरी इस बात पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर हैं और प्राइवेट मेंबर बिल लाने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी।
क्या कहा था बलूचिस्तान के नेताओं ने
15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए सहयोग के शब्दों से खुश बलूच नेशनल मूवमेंट के नेताओं ने पाकिस्तान के दमनकारी शासन के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय देशों से समर्थन मांगा थी। वहां के नेता खलील बलूच ने कहा था कि बलूच राष्ट्र आशा करता है कि पाकिस्तान के कब्जे के 68 साल के दौरान और पाकिस्तान से आजादी के लिए हुए पांच युद्धों में बलूच राष्ट्र में मानवता के खिलाफ हुए अपराधों और युद्ध अपराधों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने में अमेरिका और यूरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देंगे।