एजेन्सी/ बेंगलुरू: देश की राजधानी दिल्ली में कुत्ते को निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर मारने के बाद एक ऐसा ही मामला बेंगलुरू में सामने आया है। यहां एक महिला को कथित तौर पर पिल्लों (पपीज) को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस महिला ने जलाहली वेस्ट क्षेत्र में सोमवार को इन पिल्लों को पटक-पटककर मार डाला। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पशु अधिकार कार्यकर्ताओं को दी। इसके बाद महिला को जानवरों से क्रूरता से पेश आने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले रविवार को दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में मेट्रो स्टेशन के बाहर एक शख्स ने कथित तौर पर तीन आवारा कुत्तों को चाकू से मौत के घाट उतार दिया था। घटना का करीब 18 मिनट का फुटेज सीसीटीवी पर कैद हुआ है। इसमें यह देखने में आया है कि जैकेट और शार्टस पहने इस शख्स ने अचानक कुत्तों पर हमला बोल दिया। इसके बाद उसने एक पिल्ले को जमीन पर पटक दिया और चला गया। जिस कुत्ते को चाकू मारा गया है, वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। इससे पहले भी केरल में लगातार कुत्तों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं।