स्पोर्ट्स

अब राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी नहीं कर पायेगा दक्षिण अफ्रीका

लंदन (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका से 2022 के डरबन राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी वापस ले ली गई है। इसका कारण यह है कि क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सरकार ने इसे लेकर वित्तीय गारंटी नहीं दी है। इसके साथ ही उन प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया गया जो करीब दो साल पहले इस शहर को खेलों की मेजबानी हासिल करने पर दी गयी थीं|

वहीं दूसरी ओर डरबन ने अपने यहां खेलों के आयोजन का अधिकार बचाने की आखिरी कोशिश करते हुए पिछले सप्ताहांत में राष्ट्रमंडल खेल परिसंघ (सीजीएफ) के सामने एक संशोधित बजट एवं मेजबानी से जुड़ा प्रस्ताव भी पेश किया था। सीजीएफ ने एक बयान में कहा कि यह काफी निराशा की बात है कि डरबन की दावेदारी में जो प्रतिबद्धताएं की गयीं थीं, उससे हटा गया और संशोधित प्रस्ताव में शासन, आयोजन स्थलों, वित्तपोषण एवं जोखिम प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण दायित्वों का पालन नहीं किया गया है। सीजीएफ की अध्यक्ष लुई मार्टिन ने कहा कि परिसंघ “संभावित दूसरे मेजबान सहित कई विकल्पों पर सक्रियता से ध्यान दे रहा है।” डरबन की नाकामी दक्षिण अफ्रीका के लिए एक झटका माना जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button