नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वाईफाई करने के बाद रेलवे जल्द ही नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी में वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद रेलवे ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। यात्रियों को रेलगाड़ी में वाईफाई सुविधा प्रयोग करने के लिए कुछ शुल्क भी देना होगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लखनऊ शताब्दी के बाद कई अन्य गाड़ियों में सेवा शुरू की जा सकती है। इसके लिए संभावनाएं तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष के अंत तक लखनऊ शताब्दी में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल हावड़ा राजधानी में यात्राियों को वाईफाई सेवा मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही है। रेल यात्राी ट्रेन में उपलब्ध वाईफाई वाईफाई सेवा से अपना मोबाइल नम्बर व पीएनआर डाल पर अपने फोन या लैपटॉप को जोड़ कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। लखनऊ शताब्दी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाईफाई सेवा शुरू करने के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। इस रेलगाड़ी में जो यात्राी वाईफाई सेवा का प्रयोग करना चाहेंगे उन्हें मामूली शुल्क देना होगा। गौरतलब है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सेवा शुरू करने के साथ ही डेटा सेवाओं को आज के यात्रियों की जरूरत बताया था। उन्होंने कहा था कि रेलटेल के सहयोग अधिक से अधिक स्टेशनों व रेलगाड़ियों में वाईफाई सेवा शुरू की जाएगी।