फीचर्डव्यापार

अब शक्कर की ‘मिठास’ भी होगी महंगी, सेस बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार

sugar_650x488_61434184995दस्तक टाइम्स/एजेंसी:  नई दिल्ली: दाल की बढ़ती कीमतों का हंगामा कम नहीं हुआ है कि चीनी के दाम भविष्य में बढ़ने की खबर आ गई हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने चीनी पर सेस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है।

सेस बढ़ाने की तैयारी
एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय ने चीनी पर सेस की सीलिंग 25 रुपये से 200 रुपये क्विंटल तक बढ़ाने के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर आगे बढ़ाया है जबकि सेस 24 रुपये से बढ़ाकर 124 रुपये करने का प्रस्ताव है। इससे चीनी पर सरकार का सेस 500 करोड़ से बढ़कर 2600 करोड़ हो जाएगा। सरकार इससे गन्ना मिलों के बकाये के भुगतान की सोच रही है, लेकिन चीनी के दाम भी एक रुपये किलो बढ़ जाएंगे हालांकि इसके लिए चीनी सेस एक्ट में बदलाव करना होगा। सरकार शीत सत्र में इसे पेश करने की सोच रही है।

1 रुपये तक बढ़ेंगे दाम
चीनी पर सेस की सीलिंग 25 रुपये से 200 रुपये क्विंटल तक बढ़ाने के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर आगे बढ़ाया है जबकि सेस 24 रुपये से बढ़ाकर 124 रुपये करने का प्रस्ताव है। इससे चीनी पर सरकार का सेस 500 करोड़ से बढ़कर 2600 करोड़ हो जाएगा। सरकार इससे गन्ना मिलों के बकाये के भुगतान की सोच रही है, लेकिन चीनी के दाम भी एक रुपया किलो बढ़ जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button