व्यापार

अब 30 लाख के होम लोन पर बचेंगे 12 हजार रुपए

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
home loanजालंधरः यदि आप घर और गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। बैंकों ने अपनी ब्याज दर घटा दी है। यदि आप 30 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं तो साल भर में आपकी ईएमआई के 12 हजार रुपए बचेंगे। इसी प्रकार 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का कार लोन लेते हैं तो साल में 1500 रुपए और 10 लाख रुपए का 10 साल के लोन पर 3200 रुपए बचेंगे। दरअसल आर.बी.आई. ने रेपो रेट में कटौती कर दी है। आर.बी.आई. के इस फैसले के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं। वहीं अब बचत योजनाओं में कम ब्याज मिलेगा। फिक्स्ड डिपॉजिट और पीपीएफ में ज्यादा फायदा नहीं होगा।
ऑटो लोन भी होगा सस्ता
होम लोन के साथ ऑटो लोन भी सस्ता होगा। ऑटो लोन के ब्याज में 0.50 फीसदी तक की कमी सकती है। इससे कार और बाइक की बिक्री की रफ्तार तेज होगी। सभी बैंक रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं। कर्ज की इस रकम पर लगने वाले ब्याज को ही रेपो रेट कहते हैं। आरबीआई ने रेपो रेट 7.25 से घटाकर 6.75 कर दिया है। ऐसे में बैंकों को अब आरबीआई को कम ब्याज देना पड़ेगा। इससे बाजार में पूंजी का फ्लो बढ़ेगा और बैंकों के पास कर्ज देने के लिए ज्यादा रकम होगी। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और उन्हें भी लोन पर कम ब्याज देना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button