टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
अभी-अभी: अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ी, एम्स पहुंचे पीएम मोदी

लंबे समय से एम्स में भर्ती चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के मुताबिक वाजपेयी की हालत स्थिर है और उन्हें पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि बुधवार को एम्स के डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाजपेयी की सेहत की जानकारी दी है जिसके बाद पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे हैं।

पीछले एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि एम्स प्रशासन की ओर से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार की बात कही जा रही है।