अभी-अभी: गुजरात के गृहमंत्री पर युवक ने फेंका जूता, देखें VIDEO
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के बाहर गुरुवार को एक युवक ने राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंका। घटना के वक्त गृहमंत्री मीडिया से बात कर रहे थे। करीब 30 साल के युवक की पहचान गोपाल भाई इटालिया के रूप में हुई है। वह राज्य सरकार का कर्मचारी बताया जा रहा है।
ठीक सामने आकर गिरा जूता घटना उस वक्त हुई जब जडेजा विधानसभा से बाहर आए और मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनकी बात आधी हुई थी तभी लाल शर्ट और जींस पहने एक युवक ने जूता उतारकर गृहमंत्री की ओर फेंका। पहला जूता गृहमंत्री के ठीक आगे आकर गिरा। जबकि दूसरा जूता गिरने से पहले मंत्री ने खुद को बचा लिया।
Oppo के शानदार स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,200 रुपये की भारी छूट, जल्दी करें
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ा आरोपी युवक को मुख्य गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा। इस दौरान मंत्री ने अपनी बातचीत जारी रखी जबकि आरोपी को सुरक्षाकर्मी एक तरफ ले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ही हालत ठीक नहीं लग रही। यह शायद वही युवक है जिसने सोशल मीडिया पर बीजेपी के सीनियर नेता के साथ बातचीत का ऑडियो जारी किया था।