अन्तर्राष्ट्रीय
अभी अभी: ट्रंप ने पाक को दिया सबसे बड़ा झटका, आर्थिक मदद पर लगाई रोक!
नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद भारत जो सोच रहा था वो हो गया है। पाकिस्तान को 90 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने जा रहा था जिसपर राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक लगा दी है। हालांकि अभी इस बिल पर पेंटागन का मुहर लगना बाकि है।
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में वित्तीय वर्ष 2017 के लिए पारित यूएस नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट के तहत इस मदद का प्रावधान किया गया था। इसमें पूरी दुनिया के लिए 11 अरब डॉलर की वित्तीय मदद देने की बात की गई है जिसमें से 90 करोड़ डॉलर पाकिस्तान के लिए तय किया गया था। यह मदद आर्थिक एवं अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए दी जा रही थी।
ट्रंप ने सहायता पर ये कहते हुए रोक लगा दी है कि सुरक्षा विभाग पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क की गतिविधियों की जांच कर रहा है।
जब तक जांच पूरी नहीं होगी पाकिस्तान को आर्थिक मदद नहीं मिलेगी।
पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार कुल 45 करोड़ डॉलर की मदद को पेंटागन की मंजूरी की जरूरत होगी। इससे पहले रक्षा मंत्री एश्टन कार्टन के मंजूरी देने से इंकार करने के कारण पाकिस्तान को मिलने वाली 30 करोड़ डॉलर की मदद रद्द कर दी गयी थी।