अन्तर्राष्ट्रीय
अभी-अभी: पाक का ‘सुल्तान’ ब्रिटेन-अमेरिका के संयुक्त अभियान से लंदन में हुआ गिरफ्तार
वैश्विक स्तर पर नशीली दवाओं का नेटवर्क चलाने वाला ‘द सुल्तान’ नाम से मशहूर पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद आसिफ हाफिज को ब्रिटेन-अमेरिका के संयुक्त अभियान में लंदन से गिरफ्तार कर लिया गया है। 58 वर्षीय हाफिज को लंदन के रीजेंट पार्क एरिया से पकड़ा गया। उसे अब अमेरिकी प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ेगा।
हाफिज पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन या क्रिस्टल मेथ और इफेड्राइन समेत नशीली पदार्थों की तस्करी का आरोप है। वह यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तर कोरिया में अपने संगठन का संचालन करता था।
राम रहीम प्रकरण से हिमाचल को अरबों का नुकसान, आज भी नहीं चलेंगी बसें और ट्रेनें
लंदन स्थित राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने बयान में कहा कि उन्होंने अमेरिकी दवा प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) के साथ मिलकर आसिफ की पड़ताल की और इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की योजना बनाई गई।
आसिफ पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ज्यादा मात्रा में हेरोइन की तस्करी कर केन्या लाने का आरोप था। आरोप साबित होने पर हाफिज को 10 साल कैद की सजा हो सकती है। अमेरिका ब्रिटेन से हफीज के प्रत्यर्पण की मांग करेगा।