वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंच चुके हैं। जेटली अपने कार्यकाल का चौथा आज पेश भी कर सकते हैं और नहीं भी। क्योंकि पूर्व मंत्री ई अहमद का बीती रात निधन हो गया है।
कांग्रेस ने बजट को टालने की बात की है। अगर आज बजट पेश होता है इन पांच राज्यों को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया जाएगा। हम बात कर रहे हैं, यूपी,पंजाब,उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर की। इन पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।
चुनाव आयोग ने सरकार से सख्त लहजे में कहा है कि, इन राज्यों को के लिए कोई स्पेशल पैकेज नहीं होना चाहिए। इन राज्यों को अगर विशेष पैकेज दिया गया तो चुनाव आयोग सरकार पर सख्त कार्रवाई कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार को इस बजट में ज्यादा तरजीह मिल सकती है। क्योंकि राज्य के सीएम नीतीश कुमार नोटबंदी पर पीएम मोदी के साथ खड़े दिखाई दिए थे।