अभी-अभी मुख्य सचिव को आप विधायक ने जड़ा जोरदार थप्पड़
सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर एक अहम बैठक में शामिल होने गए मुख्य सचिव को आप विधायकों के दवारा थपप्पड़ जड़ने की खबर सामने आई . मुख्य सचिव अंशु प्रकाश आज सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर सभी ब्यूरोकेट्स की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे तभी किसी बात पर अचानक आप के दो विधायकों ने तैश में आकर उन पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि सीएम ऑफिस ने इस आरोपों खंडन किया है और घटना से साफ इंकार किया है मगर सूत्रों के अनुसार ये घटना बैठक के दौरान हुई है. वही इस बात के सामने आते ही बीजेपी और कांग्रेस ने आप की घेराबंदी शुरू कर दी है. जहा बीजेपी ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा है कि मुख्य सचिव जैसे प्रमुख व्यक्ति के साथ ये हरकत सविंधान और नैतिक मूल्यों के खिलाफ एक अपराध है.
वही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई इस घटना पर कांग्रेस ने सीएम अरविन्द केजरीवाल से इस्तीफे कि मांग कर दी है. गौरतलब है कि वैसे भी इन दिनों आप सरकार और केजरीवाल के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे है ऐसे में ये कांड विपक्ष को और एक मुद्दा दे रहा है कि सरकार को और घेरा जा सके.