अभी-अभी: लश्कर कमांडर अबु इस्माइल नौगाम में ढेर
जम्मू-कश्मीर के नौगाम में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल को मार गिराया है. अमरनाथ यात्रियों पर हमले में अबु इस्माइल का हाथ था.
जम्मू कश्मीर में आतंक का पर्याय बन चुके लश्कर कमांडर अबु दुजाना को इस साल पहली अगस्त को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसके बाद अबु दुजाना की जगह कश्मीर में अबु इस्माइल को लश्कर का नया कमांडर बनाया गया था.
जानिए सिंह और कुंभ राशि वाले क्यों होते हैं प्यार में सबसे अलग ?
अबु इस्माइल के बारे में
अबु इस्माइल अनंतनाग और आसपास के इलाकों में लश्कर का कमांडर था. इसी साल अमरनाथ यात्रियों पर हमले का सूत्रधार और उसे अंजाम देने का आरोप इस्माइल पर था. हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
घाटी में पिछले साल हुई बैंक लूट की कम से कम चार वारदातों में इस्माइल का नाम सामने आया था. खुफिया जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुलगाम में बैंक लूट, नवंबर के महीने में बड़गाम बैंक लूट और दिसंबर के महीने में पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर उसकी भूमिका सामने आई थी.