Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयफीचर्ड

अभी भी गिरफ्तारी से बचे हुए हैं पूर्व मंत्री नागर

BABULA (467 x 350)जयपुर(एजेंसी)। बलात्कार के आरोप में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबू लाल नागर अब भी
गिरफ्तारी से बचे हुए हैं और खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। अभी तक पुलिस ने उनसे केवल पूछताछ ही की है। हाल ही में उन्हें पत्नी संग पुष्कर में देखा गया। जहां वह यहां ब्रह्म घाट पर पूजा करने गए थे।  
कुछ दिनों पहले जब पुलिस को बहुत ढूंढने पर भी वह जयपुर में नहीं मिले थे, तब बताया गया था कि वह भगवान का आशीर्वाद लेने धार्मिक यात्रा पर गए हैं, ताकि उन्हें इस ‘साजिश’ के खिलाफ लड़ने की शक्ति मिल सके। गौरतलब है कि
पिछले कई दिनों से सीबीसीआईडी की टीम भी मामले से अपना हाथ पीछे खींचती दिख रही। जांच एजेंसी शिकायतकर्ता को नागर के आधिकारिक आवास पर भी ले गई। धार्मिक यात्रा के नाम पर नागर कई दिनों तक पूछताछ से बचे रहे और अब राजनीतिक दबाव के बलबूते गिरफ्तारी से भी बचे हुए हैं।नागर ने शिकायत करने वाली महिला के नारको टेस्ट की मांग दोहराई है।

Related Articles

Back to top button