अहमदाबाद/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शनिवार को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मांग को खारिज कर दिया। साथ ही, कहा कि यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी इस मांग को खारिज कर चुके हैं। गिलानी ने अमरनाथ यात्रा की अवधि को 59 दिन से घटाकर 30 दिन करने की मांग की थी। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सईद गुजरात की यात्रा पर है। सईद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग यात्रा के समर्थन में हैं। इसे 30 दिनों तक सीमित नहीं किया जा सकता और यह तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। बता दें कि शुक्रवार को आतंकवाद प्रभावित त्राल रैली में गिलानी ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को 30 दिनों तक सीमित करने की मांग की थी। निर्मल सिंह ने कहा कि राज्य में अलगाववादी अप्रासंगिक हो चुके हैं। ऐसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। अलगाववादी इस मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। यात्रा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षा सहित सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।