अन्तर्राष्ट्रीय

अमरीका ने तेल निर्यात से प्रतिबंध हटाया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_15_53_461535307oil-llवाशिंगटनः अमरीका ने देश में तेल निर्यात पर पिछले 40 साल से चल रहे निर्यात प्रतिबंध को उठा लिया। इससे ऊर्जा की कमी से जूझ रहे भारत जैसे देशों को आयात का एक और विकल्प मिल गया। राष्ट्रपति आेबामा द्वारा 1,800 अरब डॉलर व्यय के आेम्नीबस कानून आेर 30 सितंबर 2016 को समाप्त हो रहे मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कर विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। उसके बाद ही देश से तेल निर्यात पर प्रतिबंध हट गया है।देश के उद्योग जगत ने इस पहल का स्वागत किया जबकि पर्यावरण-समर्थक समूहों ने इसकी आलोचना की। ऊर्जा समिति की अध्यक्ष और संसद लीजा मुर्कोव्स्की ने इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाकर हम विश्व को संकेत दे रहे हैं कि हमारा देश वैश्विक ऊर्जा महाशक्ति बनने के लिए तैयार है।मुर्कोव्स्की ने कहा, “कच्चे तेल के निर्यात से हमारे और हमारे सहयोगी देशों के लिए रोजगार सृजन होगा, आर्थिक वृद्धि, नया राजस्व, संपन्नता आएगी और ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी।”

Related Articles

Back to top button