International News - अन्तर्राष्ट्रीय

अमरीका में अबू हमजा के ब्रिटिश-भारतीय सहयोगी को जेल

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
abu hamajaन्यूयॉर्क :ब्रिटेन आधारित अतिवादी इस्लामी धर्मगुरू अबू हमजा के फरमान पर अमरीका में अलकायदा का प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने का प्रयास करने को लेकर भारतीय मूल के 41 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है। गुजराती मूल के ब्रिटिश नागरिक हारून अस्वत ने इसी साल मार्च में आतंकवाद संबंधी आरोपों को लेकर अपना गुनाह कुबूल कर लिया था और वह पहले से ही 11 साल जेल की सजा काट रहा है।वह उत्तरी इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर से ताल्लुक रखने वाला है। मैनहैटन संघीय अदालत की आेर से सजा सुनाए जाने के बाद सादर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क तथा सहायक एटॉर्नी जनरल जॉन कॉर्लिन ने कहा, ‘‘अस्वत को अमरीका में आतंकी प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने संबंधी आतंकवाद के मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है।’’ अस्वत ने स्वीकार किया था कि उसने 15 साल पहले आेरेगन में आतंकी शिविर स्थापित करने के लिए अबू हमजा अल मसरी के साथ मिलकर साजिश रची। हमजा को मई, 2014 को अमरीका में दोषी करार दिया गया था और उसे जनवरी महीने में उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

Related Articles

Back to top button