Entertainment News -मनोरंजन

अमिताभ के कारण मैं फिल्म उद्योग आया : राम गोपाल वर्मा

ramमुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने पहले तो महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ आग उगला और अब वह उसकी भरपाई करते हुए बिग बी की सराहना करते नजर आ रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि वह फिल्म जगत में बिग बी के कारण ही आए। राम गोपाल (रामू) ने अमिताभ को लेकर कई फिल्में बनाई हैं  जिनमें ‘सरकार’  ‘सरकार राज’  ‘राम गोपाल वर्मा की आग’  ‘अपार्टमेंट’  ‘नि:शब्द’ जैसी प्रशंसनीय फिल्में शामिल हैं।
रामू ने लेकिन हाल ही में 2011 में आई फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में बिग बी के अभिनय को लेकर कुछ नकारात्मक टिप्पणियां कर दी थीं  जिसके बाद दोनों के बीच रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी। रामू रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘सत्या-2’ की लांचिंग के मौके पर अमिताभ को आमंत्रित कर रिश्तों को सुधारने का प्रयास करते नजर आए। बिग बी ने भी फिल्म की लांचिंग के मौके पर पहुंचकर रामू को निराश नहीं किया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर फिल्म की लांचिंग के बारे में न सिर्फ टिप्पणी की  बल्कि कुछ फोटो भी साझा किए। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कहा कि ..राम गोपाल वर्मा द्वारा दी गई एक पार्टी से लौटा हूं। यह एक मायने में ऐतिहासिक रहा  क्योंकि रामू न तो किसी के यहां जाते हैं और न ही किसी को बुलाते हैं लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म ‘सत्या-2’ की लांचिंग के मौके पर मुझसे वहां उपस्थित रहने का आग्रह किया।’’ अमिताभ ने फिल्म और उसमें अभिनय करने वाले कलाकारों की भी सराहना की।

Related Articles

Back to top button