Uncategorized

अमिताभ के ब्लॉग को 7 साल पूरे

amitमुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन के ब्लॉग ने शुक्रवार को सात साल पूरे कर लिए। अमिताभ का कहना है कि अब तक का यह सफर उल्लेखनीय रहा है। बिग बी (72) ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘आज ब्लॉग को अस्तित्व में आए सात साल हो गए।’’ अमिताभ इन ऑनलाइन माध्यम यानी ब्लॉग, यहां तक कि वॉइस ब्लॉग एवं ट्विटर के जरिए दुनियाभर में मौजूद अपने प्रशंसकों के संपर्क में रहते हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘एक परिवार के बारे में लगातार लिखते और बताते हुए सात साल हो गए। एक परिवार जो हम सभी के प्रति बहुत समर्पित और निष्ठावान है। असाधारण। सात साल…लेकिन इसे सिर्फ जिंदगी और पलों के बारे में बताने से कहीं अधिक होना होगा। इसे ‘मैं’ होना होगा या कुछ और।’’ अमिताभ ने लिखा, ‘‘मैं आज भारी मन से विदा लूंगा, लेकिन जल्दी लौटूंगा। सभी को प्यार।’’

Related Articles

Back to top button