अमित शाह ने बाढ़ से निपटने के लिए की उच्च स्तरीय बैठक, बिहार व असम में NDRF की 73 टीमें तैनात
नई दिल्ली। असम और बिहार समेत देश के कई हिस्से इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक का आयोजन बाढ़ की स्थिति और इससे निपटने के लिए राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए किया गया था।
इस दौरान शाह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा सहित सभी वरिष्ठ अफसरों को अगले 48 घंटों के दौरान दोनों राज्यों की स्थिति पर नजर रखने को कहा। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख को भी संवेदनशील क्षेत्रों में बचाव दल को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बिहार और असम की राज्य सरकारों के सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
इस बैठक में इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों के दौरान, असम और बिहार में भारी बारिश हुई है। अगले 48 घंटों में इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन विभाग को बाढ़ प्रभावित राज्यों के संपर्क में रहने और आवश्यक उपाय इससे निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बताया कि 73 एनडीआरएफ की टीमें आवश्यक उपकरण के साथ बाढ़ प्रभावित राज्यों के संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से तैनात हैं। इसके अलावा टीमें बटालियन हेड क्वार्टर और क्षेत्रीय केंद्रों में अलर्ट पर रखी गई हैं। एनडीआरएफ की टीमों ने असम और बिहार में लगभग 750 लोगों को बचाया है।
असम में बाढ़
खबरों के मुताबिक अभी तक बाढ़ की वजह से असम में 24 घंटों के अंदर 6 लोगों की मौत हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ की वजह से 17 जिलों के लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। असम और अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से ब्रह्मापुत्र समेत कई नदियां उफान पर हैं। इस वजह से प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ की वजह से लगभग 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार से सेना और एनडीआरएफ की टीमें पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।
बिहार में भी नदियां उफान पर
बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है। वहीं पश्चिम चंपारण में भारी वर्षा के बाद गंडक बैराज में जल का स्तर भी काफी बढ़ गया है। पश्चिम चंपारण में कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है। उत्तर बिहार में लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। नदियों में उफान से निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया। इस दौरान घर गिरने और पानी भरे गड्ढे में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई। पश्चिम चंपारण में गंडक का जलस्तर तेजी से बढऩे के कारण हाईअलर्ट पर रखा गया है। राजधानी पटना में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही।