अमेरिका, एशिया में मिसाइल तैनाती को लेकर कर रहा विचार, चीन ने दी चेतावनी
बीजिंग । अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि एशिया में अपनी मिसाइलें तैनात करने के लिए सहयोगी देशों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मिसाइल तैनाती की तैयारी को लेकर चीन पहले ही अमेरिका को चेतावनी दे चुका है। चीन ने कहा है कि वह इन मिसाइलों को जगह देने वाले देश के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगा।
अमेरिकी राजनयिक और विदेश मंत्रालय में हथियार नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले की अवर सचिव एंड्रिया थांपसन ने मंगलवार को कहा कि मिसाइल तैनाती पर अमेरिकी सरकार की सहयोगी देशों की सरकारों से बातचीत चल रही है। रूस के साथ मध्यम-दूरी की मिसाइलों पर प्रतिबंध से जुड़ी संधि के हाल में खत्म होने के बाद अमेरिका एशिया में अपनी मिसाइलें तैनात करने की कोशिश में है।
इसकी एक वजह क्षेत्र में चीन के दबदबे को चुनौती देना भी है। इसके लिए तीन सहयोगी देशों ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में से किसी एक में अमेरिकी मिसाइलों की तैनाती की संभावना जताई जा रही है।