अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के एयरफोर्स चीफ हैं एशिया के सबसे बड़े सामरिक एयरबेस में….

भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ वर्षों में आर्थिक रिश्ते काफी मजबूत हुए है। लेकिन अब रक्षा के क्षेत्र में भी इनमें बेहतरी देखी जा रही है। अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ आॅफ स्टॉफ जनरल डेविड एल गोल्डफिन की भारत यात्रा भी इस रुप में देखा जा रहा है। दरसल बृहस्पतिवार को भारत के एयर चीफ बीएस धनोआ से मुलाकात के बाद आज अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ डेविड जोधपुर के एयरबेस में होंगे।

अहम ठिकाना है यह स्टेशन

गौरतलब है कि जोधपुर एयरबेस ​एशिया का सबसे बड़ा सामरिक एयरबेस है। अमेरिकी एयरफोर्स चीफ इस एयरबेस की कार्यप्रणाली जानेंगे। जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर डेविड यहां तैनात सुखाई—30 स्क्वाड्रन का भी दौरा करेंगे। इसके बाद वे फाइटर पायलट से अनुभव शेयर करेंगे और उनके अनुभव जानेंगे। अमेरिकी एयरफोर्स चीफ शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2014 में फ्रांसीसी एयरफोर्स के तत्कालीन चीफ डेनिस मर्सियर भी जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन आ चुके है। 

Related Articles

Back to top button