अमेरिका ने चीन को दी बड़ी धमकी
वाशिंगटन : अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का संकट गहराता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित समूचे माल पर शुल्क लगाने को लेकर फिर से चेतावनी दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वह चीन से आयात होने वाले पूरे सामान पर शुल्क लगा सकते हैं। ये तो चीन सब देशों के साथ करता है। वह निर्यात ज़्यादा और आयात कम करता है। तभी तो उसका खज़ाना भर पड़ा है। ट्रंप ने 2017 में चीन से आयातित 505.5 अरब डॉलर (करीब 34,79,478 करोड़ रुपये) के सामान का हवाला देते हुए सीएनबीसी से कहा, ‘मैं 500 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के लिए तैयार हूं।उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति के लिए यह नहीं कर रहा, बल्कि अपने देश की भलाई के लिए ऐसा कर रहा हूं। चीन द्वारा हमें लंबे समय तक ठगा गया है।’ US डेटा के मुताबिक चीन ने पिछले साल 130 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों का आयात किया था, जबकि अमेरिका ने चीन से 506 अरब डॉलर मूल्य के सामानों को खरीदा था।