अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका बोला- अब हम तभी बात करेंगे जब उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का यकीन हो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन पहले उसे यह यकीन होना चाहिए कि कोरियाई देश परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने वादे को पूरा करेगा।अमेरिका बोला- अब हम तभी बात करेंगे जब उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का यकीन हो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को उत्तर कोरिया जाने का कार्यक्रम फिलहाल टाल देने का निर्देश दिया है क्योंकि वह परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में उस गति से आगे नहीं बढ़ रहा है जिसका वादा किम जोंग उन ने जून में किया था।

पोम्पियो की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने उन खबरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि किम के एक सहयोगी की कटु चिट्ठी के कारण विदेश मंत्री की इस साल होने वाली चौथी उत्तर कोरिया यात्रा टल गयी है।

नोर्ट का कहना है, अमेरिका बातचीत करने को तैयार है अगर किम सिंगापुर शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप से किये गये वादों को पूरा करने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button