अमेरिका: भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय प्रवासी को जबरन नाक में पाइप डालकर खिलाया खाना
अमेरिका में शरण की मांग के चलते भूख हड़ताल पर बैठे एक भारतीय प्रवासी ने दावा किया है कि उसे हिरासत केंद्र में पाइप के जरिये जबरन खाना खिलाया गया। भारतीय व्यक्ति की वकील लिंडा कोर्चाडो ने यह जानकारी दी। लिंडा के मुताबिक उनके एक मुवक्किल ने बताया, ‘मेडिकल कर्मियों ने मुझे जबरन खाना खिलाया। तीन बार नाक में पाइप डाली। मेरी नाक से खून बह रहा है और दर्द हो रहा है।’ वकील ने कहा कि उन्हें आशंका है कि यह तब हुआ होगा जब हिरासत केंद्र में भूख हड़ताल पर बैठे उनके मुवक्किलों को दो सप्ताह पहले आईवी ड्रिप के जरिए जबरन खाना खिलाने की कोशिश की गई।
वकील ने बताया कि देश में शरण मांग रहे भारतीय लोगों में से एक को उनके पास व्हीलचेयर पर लाया गया। उनकी नाक में पाइप डले थे और उसने उन्हें जबरन खाना खिलाए जाने के बारे में बताया। वहीं आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग ने इसपर बयान देने से इनकार कर दिया है।