अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में नस्लीय भेदभाव, परेशान भारतीय-अमेरिकी राजनयिक ने दिया इस्तीफा

वाशिंगटन : विदेश सेवा से एक वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी राजनयिक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर नस्लीय और लैंगिक भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाया है।

भारतवंशी राजनयिक उज्रा जेया ने ‘पोलिटिको’ में लिखा है कि विदेश विभाग में श्वेत तथा पुरुष कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन के तहत विदेश विभाग में नस्लीय भेदभाव किया जाता है और इसमें लैंगिक असमानता है। पेरिस में अमेरिकी दूतावास में मिशन की उपप्रमुख के तौर पर जेया ने ट्रंप के वहां के सफल दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। जेया वर्तमान में सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में सीनियर फैलो हैं।

Related Articles

Back to top button