अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में भारतवंशी नर्स गिरफ्तार
वाशिंगटन। इलिनोइस में भारतीय मूल की एक अमेरिकी नर्स को 92 वर्षीय एक महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साउथ लेक प्रेस द्वारा बुधवार को जारी रपट के अनुसार, क्लेरमोंट हेल्थ एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में कामर्यरत 47 वर्षीय हंसमत्ती सिंह पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप है, जिससे महिला रोगी की नाक पर घाव हो गया और खून बहने लगा। रोगी ने पुलिस को बताया कि हंसमत्ती सिंह ने उन पर हमला किया है, लेकिन नर्स ने दलील दी कि निम्न रक्त शर्करा के कारण उसके नाक से खून आया। पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट है कि सिंह ने महिला के चेहरे को जकड़ कर पकड़ा था, जिसके कारण उसके चेहरे पर उंगलियों के निशान थे। नर्स को 2,००० डॉलर का एक बांड देने के बाद रिहा कर दिया गया।