अमेरिका में मारे गए भारतीय पुलिस अधिकारी को ट्रंप ने कहा ‘नेशनल हीरो’
रोनिल ने जुलाई 2011 में ड्यूटी जॉइन की थी। ट्रंप ने गुरुवार को रोनिल के सहकर्मियों और परिवार से भी बातचीत की। ट्रंप ने कहा, “क्रिसमस के अगले दिन पूरे अमेरिका का दिल टूट गया था, जब एक अवैध प्रवासी ने पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। अमेरिका के हीरो का जीवन उसने छीन लिया जिसे देश में रहने का कोई अधिकार ही नहीं है।”
बता दें रोनिल की हत्या के बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने हत्या के आरोपी को मैक्सिको सीमा से गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान गुस्तावो पेरेज एरिआगा (33) के तौर पर हुई। ट्रंप ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए पहले लोगों को दीवार की जरूरत के बारे में बताया। फिर रोनिल के बारे में कहा।
ट्रंप ने कहा, “कैलिफोर्निया में वायु सेना कर्मी का रेप और हत्या की गई। उसे हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। ये सब एक अवैध प्रवासी ने किया। जिसका लंबे समय से क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। जॉर्जिया में भी अवैध प्रवासी को पड़ोसी की हत्या के आरोप में पकड़ा गया है।”
उन्होंने कहा कि वह बीते कई सालों से दर्जनों परिवारों से मिले हैं, जिन्होंने अपनों को अवैध प्रवासियों के कारण खोया है। कई माता पिता की आंखों में मैंने दर्द के आंसू देखे हैं।