International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अमेरिकी जासूसी कार्यक्रम के बारे में ओबामा क्या जानते हैं?

cgवाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका द्वारा विदेशों में जासूसी के बारे में आ रही खबरों के बीच यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बारे में क्या जानते हैं और उनको इसके बारे में कब पता चला? ओबामा ने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के 35 विदेशी नेताओं की जासूसी करने के कार्यक्रम के बारे में उनको कब पता चला। एक साक्षात्कार में ओबामा ने इसको गोपनीय प्रकार की सूचना बताते हुए कहा कि वह वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करेंगे  जिसमें कहा गया है कि जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल सहित अन्य विदेशी नेताओं की जासूसी के बारे में उनको जानकारी नहीं थी। ओबामा ने फ्यूजन द एबीसी और सोमवार को शुरू हुए यूनिविजन केबल चैनल से कहा कि वह प्रेस द्वारा पैदा की गई धारणाओं की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों का उद्देश्य अमेरिकी लोगों को सुरक्षित बनाना और इसके लिए बेहतर फैसले लेना है। उनके द्वारा जुटाई गई सूचनाओं का उपयोग करने वाले वह अंतिम व्यक्ति होते हैं। उधर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने सोमवार को वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की पुष्टि करने से इंकार कर दिया और कहा कि मार्केल से व्हाइट हाउस की फोन काल्स पर कोई निगरानी नहीं रखी गई और न भविष्य में रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button