अमेरिकी पुलिस में भर्ती हो सकेंगे समलैंगिक
एजेंसी/ वाशिंगटन। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक पेंटागन आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर ही ट्रांसजेंडर सुरक्षाकर्मियों पर लगी रोक को हटा लेगा। अमेरिकी सेना के लिए ये एक और बड़ा और एतिहासिक फैसला होगा क्योंकि अमेरिका में अब भी डोन्ट आस्क, डोन्ट टैल पॉलिसी लागू है जिसके मुताबिक गे सुरक्षाकर्मी अपने लिंग के बारे में सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं कर सकते हैं।
अमेरिका ने आज एलान किया कि 1 जुलाई को ट्रांसजेंडर को लेकर घोषणा की जाएगी और नई योजना के लिए सेना की सभी शाखाओं को अगले 12 महीने का समय दिया जाएगा ताकि वो इसे लागू कर सकें।फिलहाल पेंटागन के कानून के मुताबिक ट्रांसजेंडर सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाल दिया जाता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुरक्षा सचिव एशटर्न कार्टर ने पिछले साल सेना की हर टुकड़ी की महत्ता को लेकर निर्देश दिया था जिसमें महिलाओं के लिए कॉम्बेट पोजिशन को महिलाओं के लिए खोलने का फैसला शामिल था। मेरीलैंड डेमोक्रेटिक कॉग्रेसमैन स्टेनी होयर ने इस फैसले की सराहना की है।