अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने के बारे में विचार करेंगी भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला कमला हैरिस
भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने कहा है कि 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के बारे में वह आगामी छुट्टियों के दौरान विचार करेंगी। एमएसएनबीसी के एक कार्यक्रम में हैरिस (54) ने कहा कि इस बारे में फैसला उनके परिवार का होगा। उन्होंने कहा, ‘‘छुट्टियों के दौरान मैं अपने परिवार के साथ मिलकर यह फैसला लूंगी।’’
पोलिटिको न्यूज के मुताबिक अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने के लिए नवंबर में कराए गए मतदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पसंदीदा उम्मीदवारों की सूची में हैरिस को पांचवां स्थान मिला था। ओबामा के दौर में उनकी करीबी हैरिस को ‘‘फीमेल ओबामा’’ कहा जाता था।