ज्ञान भंडार
अम्बेडकर स्मारक का भूमिपूजन करने मोदी आज पहुंचेंगे मुंबई


यह कार्यक्रम सरकारी खर्च पर होगा। लेकिन शिवसेना ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। कार्यक्रम के लिए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को आमंत्रण दिए जाने के बावजूद वे मोदी के महानगर आगमन पर शहर से बाहर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार रविवार को उद्धव मराठवाड़ा के बीड़ जिले के लिए रवाना होंगे।
आमंत्रण के बावजूद शिवसेना पक्षप्रमुख रहेंगे शहर से बाहर
उद्धव ने रविवार को ही मराठवाड़ा दौरे की योजना बना ली है। इसको देखते हुए समझा जा रहा है कि शिवसेना के मंत्री भी मोदी के कार्यक्रम से दूर रहेंगे। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने कहा है कि कार्यक्रम के लिए उद्धव ठाकरे को आमंत्रण दिया गया है। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में डेढ़ लाख लाेगों के पहुंचने की उम्मीद है।
जनसभा में दिखेगी बिहार विस चुनाव की छाप
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा भले ही बिहार से सैकड़ों किलोमीटर दूर मुंबई में हो रही है , लेकिन उनकी इस जनसभा पर बिहार विधानसभा चुनाव की छाप जरूर दिखाई देगी। समझा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही इस जनसभा का आयोजन किया गया है। पार्टी बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के भूमिपूजन के बहाने दलित मतदाताओं में अपनी पैठ बनाना चाहती है। बिहार में भी बड़ी संख्या में दलित मतदाता हैं। जनसभा में भारी भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के सभी नेता जोरशोर से जुटे हैं। जनसभा में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, संतोष गंगवार, थावरचंद गहलोत आदि मौजूद रहेंगे। जनसभा का आयोजन पार्टी नहीं बल्कि सरकारी खर्च से किया जा रहा है।