मनोरंजन
‘अम्माजी’ का ग्लैमरस लुक, जो सभी के कर दे ‘चुप’

टेलीविजन की एक चर्चित अदाकारा व खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है अभिनेत्री कृतिका देसाई की. जी हाँ, टीवी सीरियल ‘मेरे अंगने में’ की अम्माजी उर्फ कृतिका देसाई 49 साल की हैं. लंदन में जन्मी कृतिका शो में फुल टिपिकल अंदाज में नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में कृतिका काफी ग्लैमरस हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने घटाया अपना वजन, अब बन गयी इतनी हॉट
इन दिनों कृतिका की कुछ यंग एज फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें कृतिका काफी स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. कृतिका भले ही टीवी पर उम्रदराज कैरेक्टर्स प्ले करती हैं लेकिन रियल लाइफ में वो कितनी ग्लैमरस हैं इस बात का अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: तो क्या दस का दम के लिए सलमान छोड़ देंगे बिग बॉस
इस उम्र में भी इतनी फिट होने का राज कृतिका योग बताती हैं. कृतिका की मानें तो उन्हें फिटनेस से खास लगाव है वो रोजाना योगा करती हैं. इन सभी के बाद ही तो कृतिका ने ऐसी गोरी गोरी मखमली त्वचा पाई है.