मनोरंजन
अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया- तलाक के बाद कितना बदल गया है बेटे से रिश्ता

बीते दिनों मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अरबाज से अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। मलाइका हाल ही में करीना कपूर खान के रेडियो शो में आई थीं जहां पर उन्होंने दिल खोलकर अपनी बात रखी। मलाइका के इन खुलासों के बाद अब अरबाज खान (Arbaaz Khan) का बयान आया है। अरबाज ने बयान में बताया कि मलाइका से तलाक के बाद बेटे से रिश्ते में कितना बदलाव आया है।

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने यह खुलासा हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल को दिए गए इंटरव्यू में किया। इस इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने जॉर्जिया के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली और अरहान के साथ अपने रिश्ते का सच भी बताया। अरबाज ने बातचीत के दौरान बताया – ‘मैं अपने बच्चे के साथ बहुत सारा समय बिताता हूं। पिता होने की सारी जिम्मेदारियां निभाता हूं।’
अरबाज ने आगे कहा – ‘अभी वो मेरे साथ नहीं रह रहा क्योंकि उसकी कस्टडी मलाइका के पास है। वह हमेशा मेरे संपर्क में रहता है और मेरे साथ रहने के लिए भी आता है। मैं एक अच्छा पिता हूं। अरहान एक अच्छा बच्चा है। अरहान अपने दादा-दादी के करीब है। साथ ही मैटरनल रिश्तेदारों से भी जुड़ा हुआ है।’

इस इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज से जॉर्जिया (Giorgia Andriani) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहिचक सब कुछ बता दिया। अरबाज ने कहा – ‘वह एक शानदार पार्टनर है। मुझे खुशी है कि वह मुझे सकारात्मक रखने में मदद करती हैं। जॉर्जिया ने मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।’ इस इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका और अपने रिश्ते पर दिल खोलकर बात की।

अरबाज ने मलाइका और अपने रिश्ते पर कहा – ‘एक समय था जब मैं परेशान रहता था। अब सब खत्म हो गया है। चाहे आप भूल जाओ या माफ कर दो, जो भी हालत आप चुनो, जिंदगी में आगे बढ़ना ही पड़ता है।’ आपको बता दें, अरबाज का यह बयान उस वक्त आया है जब मलाइका ने कुछ दिन पहले ही अरबाज और अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं।