अन्तर्राष्ट्रीय
अरब लीग ने हिजबुल्ला को घोषित किया आतंकी संगठन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/106120-hezbollah.jpg)
एजेंसी/ काहिरा : अरब लीग ने लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला को औपचारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित कर दिया।
मिस्र की समाचार एजेंसी मिना ने खबर दी कि काहिरा में अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिज्बुल्ला को आतंकी संगठन घोषित करने का फैसला किया गया।