अन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

‘अराफात की मौत अस्वाभाविक थी’

yaraरामल्ला (एजेंसी)। फिलीस्तीन की एक जांच समिति ने कहा कि फिलीस्तीन के पूर्व नेता यासिर अराफात की मौत ‘अस्वाभाविक’ थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जांच समिति के प्रमुख तौफीक अल-तिरावी ने कहा  ‘विशेषज्ञों (स्विस और रूसी) ने जो निष्कर्ष निकाला है उससे हम सच्चाई के करीब पहुंचे हैं, लेकिन यह मंजिल नहीं है।’ तौफीक अल-तिरावी ने अराफात की ‘हत्या’ करने का आरोप इजरायल पर लगाया है। अराफात की निजी वस्तुओं के नमूनों का परीक्षण करने वाले स्विस वैज्ञानिकों ने गुरुवार को वस्तुओं में रेडियो सक्रिय पोलोनियम की अत्यधिक मात्रा होने की पुष्टि की  लेकिन कहा कि जहर देने की बात अभी भी कल्पना है  सच्चाई नहीं। यासिर अराफात की मौत पेरिस के समीप फ्रांस के एक अस्पताल में वर्ष 2००4 में हुई थी। फिलीस्तीन के अधिकारियों ने मौत के पीछे इजरायल का हाथ होने का संकेत दिया था।

Related Articles

Back to top button