अर्जुन कपूर ने किया बड़ा खुलासा, बताया-‘इस एक्टर को डेट कर रही है बहन जाह्नवी’

करण जौहर इन दिनों अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 6 को लेकर चर्चा में हैं। इस बार करण अपने शो में ऐसी यूनिक जोड़ियों को बुला रहे हैं जो साथ में कम ही नजर आती हैं। इन जोड़ियों की वजह से ही करण के शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है। हाल ही में कॉफी विद करण में अर्जुन कपूर अपनी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे ।
जवाब में जाह्नवी कहती हैं नहीं । फिर अर्जुन कहते हैं वो डेट नहीं कर रही, बस ईशान हर वक्त इसी के आस-पास घूमता रहता है । वो एक बार जाह्नवी के लिए बिल्डिंग से भी कूद गया था । जाह्नवी ने बताया कि ईशान एक स्टंट कर रहा था । अर्जुन के बार-बार टांग खींचने पर जाह्नवी झल्ला जाती हैं ।
Whose dating secrets will be revealed on #KoffeeWithKaran? #KoffeeWithArjun #KoffeeWithJanhvi pic.twitter.com/zK9Kcg5DoX
— Star World (@StarWorldIndia) November 18, 2018
इसके बाद करण, अर्जुन से पूछते हैं कि आप किसे डेट कर रहे हैं । इस पर अर्जुन शांत हो जाते हैं । तब जाह्नवी को अपने भाई की टांग खींचने का मौका मिलता है और कहती हैं कि अब आप बताओ जरा । आने वाले हफ्ते में दर्शक ये एपिसोड देख पाएंगे । ये पहली बार है जब जाह्नवी और अर्जुन किसी टॉक शो में साथ नजर आएंगे ।