स्वास्थ्य
अलसी का काढ़ा पीने के फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश
सेहतमंद रहने के लिए अच्छा और संतुलित खान-पान बहुत जरूरी है. अच्छा खान-पान यानी दाल, सब्जी, फ्रूट्स, बीज आदि सभी चीजों को खाने में शामिल करना चाहिए. ऐसे ही बीजों में से एक है अलसी के बीज. अलसी में भरपूर मात्रा में विटामिंस, मिनरल्स, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि शामिल होता है. आइए जानते हैं क्या है अलसी का काढ़ा बनाने का तरीका और इसे पीने के फायदे.ऐसे बनाइए अलसी का काढ़ा:
– मीडियम आंच में एक पैन में अलसी के बीजों को पानी में मिक्स कर उबालें.
– पानी के आधा रह जाने तक इसे उबालते रहें और फिर आंच बंद कर दें.
– तैयार है अलसी का काढ़ा. छानकर, ठंडाकर पिएं.
– मीडियम आंच में एक पैन में अलसी के बीजों को पानी में मिक्स कर उबालें.
– पानी के आधा रह जाने तक इसे उबालते रहें और फिर आंच बंद कर दें.
– तैयार है अलसी का काढ़ा. छानकर, ठंडाकर पिएं.
अब जानिए इसे पीने के फायदे:
– अलसी का काढ़ा मोटापा कम करने में बहुत मददगार साबित होता है. यह भूख को कम करता है.
– यह शुगर को भी नियंत्रित रखता है. रोजाना खाली पेट इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है.
– इसमें फाइबर की मौजूदगी इसे पेट के लिए भी अच्छा बनाता है. कब्जमें इसे पीना बहुत लाभकारी है.
– रोज सुबह गर्म पानी के साथ एक चम्मच अलसी के बीज का सेवन बालों को मजबूती देता है. साथ ही यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
– जोड़ों के दर्द में भी इसका सेवन कारगर है.
– अलसी का काढ़ा पीना दिल की बीमारियों को रोकने में भी मदद करता है.