अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कानपुर: सूबे में पंचायत चुनाव के आगाज़ के साथ ही अवैध शराब और असलहा का व्यापार चरम सीमा पर पहुँच गया है । ऐसे में एसएसपी कानपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही देशी तमंचे की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया । छापेमारी में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया और फैक्ट्री से कई बने और कई अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए। एसएसपी कानपुर शलभ माथुर ने पंचायत चुनाव के मद्देनज़र सभी सर्किल के अधिकारियों और थानेदारो को अपराधियो और अपराध पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए । इसी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पनकी के थानाध्यक्ष को क्षेत्र के एफ ब्लॉक में अवैध रूप से बनाए जा रहे देशी तमंचे के कारखाने की सूचना मिली । सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से दर्जनो बने और अधबने तमंचे और उनको बनाने के उपकरणों समेत एक आरोपी सूर्यकांत सिंह को गिरफ्तार किया । एसएसपी के अनुसार आरोपी कई महीनो से उसी क्षेत्र में रहकर अवैध असलहा बनाने का काम कर रहा था ।